निष्क्रिय

निष्क्रिय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निष्क्रिय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • inactive, inert
  • idle, non-working
  • passive

निष्क्रिय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें कोई क्रिया या व्यापार न हो, सब प्रकार की क्रियाओं से रहित, निश्चेष्ट

    उदाहरण
    . रोगी निष्क्रिय अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है।

  • जिसमें कार्य या व्यापार न हो, जिसकी क्रिया या गति बीच में रुक गई हो, क्रियाहीन
  • विहित कर्म को न करने वाला
  • कोई काम-धाम न करने वाला, निकम्मा
  • 'सक्रिय' का विलोम
  • प्रयत्नरहित, आलसी, अकर्मण्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्मशून्य ब्रह्म

निष्क्रिय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निष्क्रिय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बिनु काज बैसल

Adjective

  • inactive, idle, passive, dormant.

    उदाहरण
    . कर्तव्यनिष्ठ "कर्तव्यमे निष्ठापूर्वक लागल।

अन्य भारतीय भाषाओं में निष्क्रिय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ग़ैर-फ़अआल - غیرفعال

सुस्त - سست

पंजाबी अर्थ :

सक्खणा - ਸੱਖਣਾ

किरि-आहीन - ਕਿਰਿ-ਆਹੀਨ

आलसी - ਆਲਸੀ

गुजराती अर्थ :

निष्क्रिय - નિષ્ક્રિય

अकर्मण्य - અકર્મણ્ય

कोंकणी अर्थ :

निश्क्रीय

आळशी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा