निष्क्रमण

निष्क्रमण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निष्क्रमण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • exit
  • evacuation
  • withdrawal

निष्क्रमण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाहर निकलना
  • हिदुओं में छोटे बच्चों का एक संस्कार जिसमें जब बालक चार महीने का होता है तब उसे घर से बाहर निकालकर सूर्य का दर्शन कराया जाता है

निष्क्रमण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निष्क्रमण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निकलब, घरसँ/देशसे बाहर जाएब
  • शिशुक पहिल बेर घरसँ बाहर अएबाक उत्सव जे दस संस्कारमे एक थिक
  • सामूहिक रूपें वासस्थान छाड़ि अन्यत्र बसए चल जाएब

Noun

  • exit, going out.
  • the ceremony of taking baby. first time out of house.
  • exodus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा