निठुर

निठुर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निठुर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • निष्ठुर

निठुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • cruel, ruthless
  • obdurate

निठुर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कठोरहृदय, जिसे दुसरे की पीड़ा का अनुभव न हो, जो पराया कष्ट न समझे, निर्दय, क्रुर

    उदाहरण
    . सहिहि निठुर कठोर उर मोरा ।

निठुर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

निठुर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निश्ठुर, क्रूर, निर्दय

निठुर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • निष्ठुर

निठुर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • निष्ठुर, कड़ा, कठोर, कड़े दिल का, बेरहम

निठुर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • निष्ठुर, कठोर, बेरहम |

Adjective

  • cruel, ruthless, merciless.

निठुर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बेदरदी उदा. ऐसे भए निठुर के पीर ही प्यारे नंदजू के लला (बु.लो.गी.)

निठुर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'निष्ठुर'

    उदाहरण
    . भए अति निठुर, मिटाय पहिचानि डारी ।

निठुर के मगही अर्थ

विशेषण

  • निर्दयी, क्रूर, कठोर हृदय वाला

निठुर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निष्ठुर, निर्दय, क्रूर

Adjective

  • pitiless, cruel, grave, ruthless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा