nityasam meaning in hindi
नित्यसम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- न्याय में जो २४ जाति अर्थात् केवल साधर्म्य और वैधर्म्य से अयुक्त खंड़न कहे गए हैँ उनमें से एक, वह अयुक्त खड़ंन जो इस प्रकार किया जाय कि अनित्य वस्तुओ में भी अनित्यता नित्य है अतः धर्म के नित्य होने से धर्मी भी नित्य हुआ, जैसे, किसी ने कहा शब्द अनित्य है क्योंकि बह घट के समान उत्पत्ति धर्मवाला है, इसका यदि कोई इस प्रकार खंडन करे कि यदि शब्द का अनित्यत्व नित्य है तो शब्द भी नित्य हुआ और यदि अनित्यत्व अनित्य है तो भी अनित्यत्व के अभाव से शब्द नित्य हुआ, इस प्रकार का दूषित खंड़न नित्यसम कहलाता है
नित्यसम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा