nivartan meaning in hindi

निवर्तन

निवर्तन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निवर्तन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल में भूमि की एक नाप जो 10 हाथ लंबाई और 10 हाथ चौड़ाई की होती थी, बीघा
  • घूम-फिरकर अपने पहले स्थान पर आना, वापस आना, लौटना
  • पीछे हटाना या लौटाना
  • निवारण, रोकना
  • फिर घटित न होना, अंत या समाप्ति न होना
  • अंदर की ओर घूमना या मुड़ना
  • किसी काम या बात से अलग या दूर रहना, बचना
  • कार्य अथवा क्रिया से रहित या शून्य होना
  • आजकल न्यायालय की वह प्रक्रिया जो किसी बने हुए विधान को रद्द या समाप्त करने के लिए होती है, क़ानून आदि रद्द करना
  • कोई ऐसी क्रिया जो अंत या ह्रास की ओर ले जाती हो, अंत या समाप्ति निकट लाने वाली क्रिया
  • अरविंद-दर्शन में चेतना का क्रमशः अंतर्निहित या तिरोभूत होना जिसके द्वारा अनंत भागवत चेतना का अंत होता है

निवर्तन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पद या कर्तव्य से त्यागपत्र, पद या कर्तव्य को छोड़ना

Noun, Masculine

  • going out of office

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा