niyog meaning in hindi
नियोग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नियोजित करने का कार्य, किसी काम में लगाना, तैनाती, मुकर्रंरी
- प्रेरणा
- अवधारण
- मनु के अनुसार प्राचीन आर्यों की एक प्रथा जिसके अनुसार यदि किसी स्त्री का पति न हो तो या उसे अपने पति से संतान न होती हो ती वह अपने देवर या पति के और किसी गोत्रज से संतान उत्पन्न करा लेती थी, पर कलि में यह रिति वर्जित है
- आज्ञा
- निश्चय
- वह आपत्ति जिसमें यह निश्चय हो कि इसी एक उपाय से यह आपत्ति दूर होगी, दूसरे से नहीं, (कौटि॰)
नियोग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनियोग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनियोग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an ancient Aryan practice according to which a childless widow or woman was permitted to have sexual intercourse with a person other than her husband to beget a child
नियोग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्ररेणा में नियुक्ति
नियोग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लगाना या जोतना ; नियुक्त करने की क्रिया , ३ प्रेरणा करना; प्रवृत्त करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा