nochnaa meaning in english
नोचना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to pinch
- to scratch
- to pluck
नोचना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी जमी या लगी हुई वस्तु को झटके से खींचकर अलग करना, उखाड़ना, जैसे— बाल नोचना, डाढ़ी नोचना, पत्ती नोचना
-
किसी वस्तु में दाँत, नख या पंजा धँसाकर उसका कुछ अंश खींच लेना, नख आदि से विदीर्ण करना
उदाहरण
. चीता शिकारी का मांस नोचत हुआ निकल गया। - शरीर पर इस प्रकार हाथ या पंजा लगाना कि नाखून धँस जाएँ, खरोंचना, खरोंच डालना
-
बार बार तंग करके लेना, दुःखी और हैरान करके लेना, पीछे पड़कर किसी की इच्छा के विरुद्ध उससे लेना
उदाहरण
. तीर्थों में पंडे और कचहरियों में अमले नोच डालते हैं। -
बार बार तंग करके माँगना, ऐसा तकाज़ा करने कि नाक में दम हो जाए
उदाहरण
. उसे चारों ओर से महाजन नोच रहे हैं किसका किसका देगा। - किसी को परेशान करके धन आदि छीन लेना या झपटना, बलात कुछ छीन लेना
- किसी लगी हुई या जमी हुई चीज़ को झटके से अलग करना; नाख़ून, दाँत या पंजे से किसी वस्तु के कुछ अंश को खींचकर अलग करना
- (लाक्षणिक) किसी को किसी कार्य या बात के लिए लगातार परेशान करना
- नाख़ूनों से फाड़ना; शरीर को खरोंच डालना
-
किसी वस्तु में दाँत, नाखून, चोंच या पंजा धँसाकर उसका कुछ अंश खींच लेना
उदाहरण
. गिद्ध मृत जानवर का माँस नोच रहा है।
नोचना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनोचना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा