nochnaa meaning in english

नोचना

नोचना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नोचना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to pinch
  • to scratch
  • to pluck

नोचना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी जमी या लगी हुई वस्तु को झटके से खींचकर अलग करना, उखाड़ना, जैसे— बाल नोचना, डाढ़ी नोचना, पत्ती नोचना
  • किसी वस्तु में दाँत, नख या पंजा धँसाकर उसका कुछ अंश खींच लेना, नख आदि से विदीर्ण करना

    उदाहरण
    . चीता शिकारी का मांस नोचत हुआ निकल गया।

  • शरीर पर इस प्रकार हाथ या पंजा लगाना कि नाखून धँस जाएँ, खरोंचना, खरोंच डालना
  • बार बार तंग करके लेना, दुःखी और हैरान करके लेना, पीछे पड़कर किसी की इच्छा के विरुद्ध उससे लेना

    उदाहरण
    . तीर्थों में पंडे और कचहरियों में अमले नोच डालते हैं।

  • बार बार तंग करके माँगना, ऐसा तकाज़ा करने कि नाक में दम हो जाए

    उदाहरण
    . उसे चारों ओर से महाजन नोच रहे हैं किसका किसका देगा।

  • किसी को परेशान करके धन आदि छीन लेना या झपटना, बलात कुछ छीन लेना
  • किसी लगी हुई या जमी हुई चीज़ को झटके से अलग करना; नाख़ून, दाँत या पंजे से किसी वस्तु के कुछ अंश को खींचकर अलग करना
  • (लाक्षणिक) किसी को किसी कार्य या बात के लिए लगातार परेशान करना
  • नाख़ूनों से फाड़ना; शरीर को खरोंच डालना
  • किसी वस्तु में दाँत, नाखून, चोंच या पंजा धँसाकर उसका कुछ अंश खींच लेना

    उदाहरण
    . गिद्ध मृत जानवर का माँस नोच रहा है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा