नोकदार

नोकदार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नोकदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pointed
  • sharp

नोकदार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें नोक हो, नोकयुक्त, नुकीला
  • चुभनेवाला, पैना
  • चित्त में चुभनेवाला, दिल में असर करनेवाला
  • बांकपन रखनेवाला, शानदार, तड़क-भड़क का, ठसक का
  • तड़क-भड़कवाला और इस कारण मन में चुभनेवाला
  • सजीला, आकर्षक
  • रोब-दाब वाला तथा बांका

नोकदार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नोकदार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

नोकदार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पैना, नुकीला

नोकदार के मगही अर्थ

विशेषण

  • जिसमें नोक हो, नुकीला, चुभनेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा