nonchaa meaning in hindi
नोनचा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नमकीन अचार
उदाहरण
. माँ आम का नोनचा बना रही है। -
वह भूमि जहाँ लोनी बहुत हो, लोनी ज़मीन, वह मिट्टी जिसमें लवण की अधिकता हो
उदाहरण
. नोनचे में सब फसलें नहीं उग सकतीं। -
नमक में डाली हुई आम की फाँकों की खटाई, आम की फाँकों का वह अचार जो केवल नमक डालकर बनाया गया हो
उदाहरण
. मानसी नोनचा चूस रही है। -
नमक-मिश्रित बादाम की गिरी
उदाहरण
. उसने चाय के साथ कुछ नमकीन और नोनचे लिए।
नोनचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनोनचा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नमक मिलाकर धूप में सुखाया गया आम का छिलका
नोनचा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- आम का एक प्रकार का अचार जो उसकी फांकों में केवल नमक लगाकर तैयार किया जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा