नृत्य

नृत्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नृत्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dance, dancing
  • a dance performance

नृत्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत के ताल और गति के अनुसार हाथ पाँव हिलाने, उछलने कूदने आदि का व्यापार, नाच, नर्तन

    विशेष
    . इतिहास, पुराण, स्मृति इत्यादि सबमें नृत्य का उल्लेख मिलता है । संगीत के ग्रंथों में नृत्य के दो भेद किए गए हैं—तांडव और लास्य , जिसमें उग्र और उद्धत चेष्टा हो उसे तांडव कहते हैं और जो सुकुमार अंगों से किया जाय तथा जिसमें शृंगार आदि कोमल रसों का संचार हो उसे लास्य कहते हैं , 'संगीत नारायण' में लिखा है कि पुरुष के नृत्य को तांडव और स्त्री के नृत्य को लास्य कहते हैं , 'संगीतदामोदर' के मत से तांडव और लास्य भी दो दो प्रकार के होते हैं—पेलवि और बहुरूपक , अभिनयशून्य अंगविक्षेप को पेलवि कहते हैं , जिसमें छेद, भेद तथा अनेक प्रकार के भावों के अभिनय हों उसे बहुरूपक कहते हैं , लास्य नृत्य दो प्रकार का होता है—छुरित और यौवन , अनेक प्रकार के भाव दिखाते हुए नायक नायिका एक दूसरे का चुंबन आलिंगन आदि करते हुए जो नृत्य करते हैं वह छुरित कहलाता है , जो नाच नाचनेवाली अकेले आप ही नाचे वह यौवन है , इसी प्रकार संगीत के ग्रंथों में हाथ, पैर, मस्तक आदि की विविध गतियों के अनुसार अनेक भेद उपभेद किए गए हैं , धर्मशास्त्रों में नृत्य से जीविका करनेवाले निंद्य कहे गए हैं ।

    उदाहरण
    . उसका नृत्य देखकर दर्शक वाह-वाह कह उठे ।

नृत्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नृत्य के ब्रज अर्थ

  • नाचना

नृत्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाच

Noun

  • dance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा