नुक्कड़

नुक्कड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

नुक्कड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नोक, पतला सिरा
  • सिरा, छोर, अंत, जैसे,—गली के नुक्कड़ पर वह दुकान है
  • कोना, निकला हुआ कोना
  • मकान,गली अथवा मार्ग पर आगे की ओर निकला हुआ कोना

    उदाहरण
    . चौराहे के नुक्कड़ पर खड़ा लड़का ट्रक की चपेत में आ गया।

  • किसी गली या मार्ग का वह सिरा जहाँ कोई मोड़ पड़ता हो; मोड़; नाका
  • कोना; सिरा
  • नोक की तरह आगे निकला हुआ सिरा
  • नोक की तरह आगे निकला हुआ कोना या सिरा

नुक्कड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

नुक्कड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नोंक. 2. नाका, मोड़. 3. छोर. 4. निकला हुआ कोना

नुक्कड़ के गढ़वाली अर्थ

नुकड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नुक्कड़, कोना

Noun, Masculine

  • corner, nook.

नुक्कड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोर, नोक, सिरा

नुक्कड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सड़क के सिरा या बगल में निकला स्थान; वह स्थान जहां दो सड़क, गली या राह मिलती हैं

नुक्कड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गलीक मोड़

Noun

  • street corner.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा