नुक़्स

नुक़्स के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नुक़्स के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • , वह गुण जो बुरा हो, दोष, ऐब, ख़राबी, कमी, ख़ामी, बुराई
  • किसी चीज में होनेवाली कोई ऐसी कमी या त्रुटि जिससे उस वस्तु में अपूर्णता रहती हो, त्रुटि, अशुद्धि, ग़लती, कसर, अधूरापन
  • वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
  • चारित्रिक दोष

नुक़्स के बुंदेली अर्थ

नुक्स

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, त्रुटि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा