nuqtaa meaning in english
नुक़ता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a point, dot
- a defect
- flaw, fault
- blot, patch
- deficiency
नुक़ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिंदु, बिंदी
- चुटकुला , फबती , लगती हुई उक्ति
- घोड़ों की आँखों पर उन्हें मक्खियों से बचाने के लिए बाँधा जाने वाला आच्छाद
- शून्य, सिफर
- ऐब , दोष , दुर्गुण , क्रि॰ प्र॰—निकालना
- चिह्न, दाग, निशान, धब्बा
- झालर के रूप का वह परदा जो घोड़ों के माथे पर इसलिये बाँधा जाता है जिसमें आँख में मक्खियाँ न लगें , तिल्हारी
- रेखागणित में, वह छोटा गोल धब्बा जो किसी स्थान का निर्देश तो करता है पर न तो उसमें लम्बाई, चौड़ाई का होना माना जाता है और न जिसका विभाग हो सकता है
- फारसी लिपी में वर्णों के ऊपर या नीचे लगने वाला बिंदु
- स्वर के ऊपर की बिंदी
- वह गुण जो बुरा हो
- लेखन में अक्षरों के साथ लगाई जानेवाली बिंदी
- शून्य का सूचक चिह्न
नुक़ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनुक़ता के कन्नौजी अर्थ
नुकता
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोष, ऐब
नुक़ता के गढ़वाली अर्थ
नुकता
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐब, कमी, दोष; पते की बात, बारीक बात ; बिन्दु, बिन्दी |
Noun, Masculine
- defect, fault, vice; useful talk, nice and subtle point; a dot, a point.
नुक़ता के बुंदेली अर्थ
नुकता
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कलंक, दोष, बिन्दी (अक्षरों की)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोष निकालने का काम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा