nuun meaning in hindi
नून के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आल
-
आल की जाति की एक लता जो दक्षिण भारत तथा आसाम, बरमा आदि देशों में होती है
विशेष
. इससे भी एक प्रकार का लाल रंग निकलता है । इसका व्यवहार भारतवर्ष में कम पर जावा आदि द्वीपों में बहुत होता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भोज्य पदार्थों में एक विशेष स्वाद उत्पन्न करने के लिए थोड़ी मात्रा में डाला जाने वाला एक क्षार पदार्थ, नमक
- लवण
संस्कृत ; विशेषण
-
'न्यून'
उदाहरण
. प्रेंमहि सज्जन हिये महँ होन देत नहिं नून । . सूनो कै परम पद ऊनो कै अनंत मद नूनौ के नदीस नद इंदिरा झुरै परी ।
नून के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनून से संबंधित मुहावरे
नून के अवधी अर्थ
नोन
संज्ञा
- नमक
नून के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नमक
नून के कुमाउँनी अर्थ
नूण
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-लूण
नून के बघेली अर्थ
नोन
संज्ञा, पुल्लिंग
- नमक, नोन,
नून के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- नमक
नून के ब्रज अर्थ
नोन, नौन
पुल्लिंग
-
नमक , लवण
उदाहरण
. ऐसौ नोनहरामी।
- दे० 'नमक'
नून के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नमक
उदाहरण
. तरकारी में नून डाल द।
Noun, Masculine
- salt.
नून के मगही अर्थ
नोन
संज्ञा
- स्वाद आदि के लिए खाद्य पदार्थों में डाला जाने वाला एक प्रसिद्ध क्षार पदार्थ, नमक, नोन, लवण
नून के मैथिली अर्थ
नोन
संज्ञा
- नोन, लवण
Noun
- salt.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा