न्यार

न्यार के अर्थ :

न्यार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अलग , पृथक

    उदाहरण
    . रहै न तासौं पल भर न्यार ।

न्यार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • 'न्यायरा'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पसही धान, मुन्यन्न
  • पशुओं को दिया जानेवाला चारा, भूसा आदि

    उदाहरण
    . दे न्यार बैल को, फेर हाथ, कर प्यार बनी माता धरती ।

  • पसही धान

न्यार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

न्यार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संयुक्त परिवार के सदस्यों का सम्पत्ति का विभाजन; अलग, भाइयों का पैतृक सम्पत्ति को आपस में बराबर बाँट कर अलग-अलग रहने की क्रिया

न्यार के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • विचित्र, विलक्षण; चारा, मवेशियों के लिए संग्रहित घास

Adjective

  • strange, peculiar; grass gathered or amassed for cattle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा