ochhaa meaning in hindi
ओछा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- 
                                                                        जिसमें शालीनता का अभाव हो, जो गंभीर न हो ,  जो उच्चाशय न हो ,  तुच्छ ,  क्षुद्र ,  छिछोरा ,  बुरा ,  खोटा
                                                                                उदाहरण 
 . ये उपजे ओछे नक्षत्र के लंपट भए बजाइ । सूर कहा तिनकी संगति जे रहे पराएँ जाइ । . ओछे बड़े न ह्वै सकैं लगौं सतर ह्वै गैन । दीरघ होहिं न नैकहूँ फारि निहारे नैन ।
- 
                                                                        जो गहरा न हो ,  छिछला
                                                                                उदाहरण 
 . देवलि जाँउँ तौ देवी देखौं तीरथ जाउँ त पाँणी । ओछी बुद्धि अगोचर बाँणी नहीं परंम गति जाणी ।
- 
                                                                        हल्का ,  जोर का नहीं ,  जिसमें पूरा जोर न लगा हो ,  जैसे,—ओछा हाथ पड़ा नहीं तो बचकर न निकल जाता
                                                                                उदाहरण 
 . सहसा किसी ने उसके कंधे पर छुरी मारी, पर वह ओछी लगी ।
- 
                                                                        छोटा ,  कम ,  जैसे,—ओछा अँगरखा,ओछी पूँजी
                                                                                उदाहरण 
 . या बाई ने बस्तू बड़ी पाई है और पात्र तो ओछो है ।
विशेषण
- 
                                                                        बुरी नीयत या बुरा आशयवाला
                                                                                उदाहरण 
 . ओछे व्यक्ति किसी का भला नहीं देख सकते ।
- बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का
ओछा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएओछा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओछा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- petty, mean, low, trifling
- small
- shallow
ओछा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- छोटा, छिछला, शक्तिहीन, क्षुद्र
ओछा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- निम्न , तुच्छ, छोटा. 2. छिछोरा, गम्भीरता-रहित. 3. खोटा
ओछा के गढ़वाली अर्थ
ओछो
विशेषण
- तुच्छ, क्षुद्र, छिछोरा
Adjective
- mean, base, shallow.
ओछा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        तुच्छ, हीन जिसमें गंभीरता या प्रौढ़ता न हो, जिसमें छिछलापन हो,
                                                                                उदाहरण 
 . जैसे-ओछा व्यक्ति, ओछी बातचीत।
ओछा के ब्रज अर्थ
ओछो, ओछौ
विशेषण
- 
                                                                        छिछोरा ,  गंभीरता-रहित ; छोटा ,  तुच्छ
                                                                                उदाहरण 
 . 'सूरदास' प्रभु पिता मातु मैं, ओछी बुद्धि करी लरिकाइ।
- 
                                                                        साधारण ,  हलका; दुर्बल ,  कमज़ोर
                                                                                उदाहरण 
 . हटपटाय के लगत हैं ओछे पिंडै भूत ।
ओछा के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- दे. 'ओछ', ओछा के पिरीत, बालू के भीत-छोटे विचार वाले की मित्रता क्षणिक होती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
