o.D meaning in braj
- देखिए - ओट
ओड़ के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- आड़ , ओट
सकर्मक क्रिया
-
(हाथ) पसारना, फैलाना
उदाहरण
. घर जाचक भीख-हित कर ओड़त कछु देहु । -
रोकना
उदाहरण
. सोहै अत्र ओड़े जे न छोड़े सीम संगर की। - ऊपर लेना, स्वीकार करना
- ओड़ना
ओड़ के हिंदी अर्थ
ओड़
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो गदहों पर ईँट, चूना मिट्टा आदि ढोता हो, गदहों पर माल ढोनेवाला व्यक्ति, एक जाति जिसका पारंपरिक कार्य गधे या खच्चर पर मिट्टी, बालू, ईंट आदि लादकर यथास्थान पहुँचाना है
-
देखिए : 'ओर'
उदाहरण
. कबार तासूँ प्रीति करि जो निरबाहै ओड़ि । . मानिनि मान आबहु कर ओड़ । रयनि लबहलि हे रहलि अछ थोड़ । —विद्यापति, पृ॰ १२२ ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
देखिए : 'ओट'
उदाहरण
. गरब अगिन गहिरे सब जरा । बिनती ओड़ खरग निसतरा ।
ओड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राज, मकान आदि की चिनाई करने वाला व्यक्ति (2519)
ओड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ओड़ छोड़ में आदि अन्त में प्रयुक्त ओड़न
ओड़ के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- रोक, ओट; वार या आघात रोकने की क्रिया; वार या आघात झेलने की वस्तु
ओड़ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मकान बनाने वाली एक जाति जो अपने चमड़े की परवाल या थैली में पानी भरकर मिट्टी आदि की दीवारें आदि बनाते हैं, खारोल जाति।
ओड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा