o.Dan meaning in bundeli
ओड़न के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गधों, बैलों आदि पर माल ढोने का काम या व्यवसाय, इस प्रकार ढोकर पहुँचाना जानेवाला माल या सामान
ओड़न के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ओड़ने की वस्तु, वार रोकने की चीज़
उदाहरण
. हुकुम बीर कमधज्ज सस्त्र ओडन सब झिल्लं। - ओड़ जाति का व्यवसाय, गधे या खच्चर आदि पर माल लाद कर पहुँचाने का पेशा
-
आघात, वार या प्रहार रोकने वाली वस्तु, ढाल, फरी
उदाहरण
. दूसर खर्ग कंध पर दीन्हा। सुरजैं वै ओड़न पर लीन्हा। -
इस प्रकार ढोकर पहुँचाया जानेवाला माल या सामान
उदाहरण
. ओड़न मेरा राम नाम, मैं रामहिं का बनि जारा हो। - ओड़ने की क्रिया या भाव
ओड़न के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथनी
ओड़न के कुमाउँनी अर्थ
ओड़ण
संज्ञा, पुल्लिंग
- ओढ़ना, ऊपर से कपड़ा डाल देना
ओड़न के मगही अर्थ
ओड़नी, ओड़ना
संज्ञा, पुल्लिंग
- आघात या वार रोकने के लिए काम में लाया जाने वाला ढाँचा, ढाल
ओड़न के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ओढ़ने का वस्त्र
ओड़न के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा