oj meaning in english
ओज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- vigour and virility
- lustre, splendour
ओज के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- विषम, अयुग्म
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
बल , प्रताप
उदाहरण
. तेज ओज और बल जो बदान्यता कदम्ब सा । -
उजाल , प्रकाश
उदाहरण
. कामना की किरन का जिसमें मिला हो ओज । कौन हो तुम, इसी भूले हृदय की चिर खोज । -
कविता का वह गुण जिससे सुननेवाले के चित्त में आवेश उत्पन्न हो
विशेष
. वीर और रौद्र रस की कविता में यह गुण अवश्य होना चाहिए । टवर्गी अक्षरों की अधिकता, संयुक्ताक्षरों की बहुतायत और समासयुक्त शब्दों से यह गुण अधिक आता है । परुषावृत्ति में यह गुण होता है । ४ - शरीर के भीतर के रसों का सार भाग
- ज्योतिष में विषम राशियाँ (को॰)
- शस्त्रकौशल
- गति , वेग (को॰)
- पानी (को॰) ९
- प्रत्यक्ष होना , आविर्भाव होना (को॰)
- धातु का प्रकाश (को॰)
- जननशक्ति या जीवन शक्ति (को॰)
ओज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएओज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओज के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएओज के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बल. 2. तेज. 3. कांति
ओज के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- ओर, तरफ, दिशा
- इस ओर उस ओर या तरफ
Adverb
-
side, direction.
उदाहरण
. यख ओज तख ओज
ओज के ब्रज अर्थ
औज
पुल्लिंग
-
तेज , दीप्ति , कान्ति
उदाहरण
. ओज तेज सब रहित सकल बिधि, आरती असम समान । - उजाला, प्रकाश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा