ओजस्वी

ओजस्वी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओजस्वी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • vigorous and virile, brilliant
  • hence ओजस्विता (nf.)

ओजस्वी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शक्तिमान्, तेजवान्, प्रभावशाली
  • प्रतापी, द्योतित, दीप्त, चमकीला

ओजस्वी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तेजस्वी, प्रतापी , कान्तिमय

ओजस्वी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पौरुषवान्

Adjective

  • vigorous.

अन्य भारतीय भाषाओं में ओजस्वी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पुरअसर - پراثر

पुरनूर - پرنور

ज़ीशान - ذیشان

ताक़तवर - طاقتور

पंजाबी अर्थ :

तेजवंत - ਤੇਜਵੰਤ

तेजस्वी - ਤੇਜਸਵੀ

ताक़तवर - ਤਾਕ਼ਤਵਰ

गुजराती अर्थ :

ओजस्वी - ઓજસ્વી

ओजसवाळुं - ઓજસવાળું

तेजस्वी - તેજસ્વી

प्रभावशाळी - પ્રભાવશાળી

शक्तिशाळी - શક્તિશાળી

कोंकणी अर्थ :

तेजस्वी

शक्तिशाळी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा