ओझाई

ओझाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ओझाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ओझा का काम; झाड़-फूंक; प्रेत बाधा; साँप का विष, जोगटोन, ऊपर झाँपर आदि हटाने वाला ओझा का काम; रूठे हुए को मनाना, मनवाना; किसी को समझा-बुझाकर सही रास्ते पर लाने की प्रक्रिया

ओझाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओझा की वृत्ति, झाड़फूँक, भूत प्रेत झाड़ने का काम

ओझाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ओझाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओझा की वृति, झाड फूक

ओझाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूत उतारने की क्रिया

ओझाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ओझा की वृत्ति, प्रेत झाड़ने या उतारने का कार्य

ओझाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओझा का काम, पद या वृत्ति, भूत प्रेत आदि झाड़ने का काम आवृत्ति

ओझाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ओझा की वृत्ति , भूत-प्रेत झाड़ने का कार्य , झाड़-फूंक

ओझाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा