ओखा

ओखा के अर्थ :

ओखा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फुरसति, अवकाश
  • बहाना, लाथ, टार-मटोर

Noun

  • spare time.
  • delaying tactics.

ओखा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भिस, ब्याज, बहाना, हीला

    उदाहरण
    . नेकौ अनखति न अनख भरि आँखिन, अनोखी अनखीली रोख ओखे ते करति है । . देखिबे को नँदनंदन को, ननदी नँदगाँव चलौं केहि ओखे ।


संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • रूखा सूखा
  • कठिन, विकट, टेढ़ा

    उदाहरण
    . सुनु, नीको न नेह लगवानो है, फिर जो पै लगै तो निबाहनो है । अति ओखी है प्रीति की रीति, अरी, नहिं जोस को रोस सुहावनो है ।

  • खोटा, जिसमें मिलावट हो, चोखा का उलटा
  • झीना, जिसकी बिनावट दूर दूर हो, बिरल
  • ओछा, हलका, साधारण

ओखा के बघेली अर्थ

सर्वनाम

  • उस व्यक्ति को, उसे,उसको

ओखा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • खोटा, खराब , उतरा हुआ; ओछा , साधारण

पुल्लिंग

  • बहाना , मिस

    उदाहरण
    . जनु फुफु मारत डर ओखे ।

ओखा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हीला-हवाला, बहाना, टालमटोल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा