ora.ngoTa.ng meaning in hindi

ओरंगोटंग

  • स्रोत - मलयालम

ओरंगोटंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुमात्रा और बोनिंयो आदि द्वीपों में रहनेवाला एक बंदर या बनमानुष

    विशेष
    . यह लगभग चार फुट ऊँचा होता है । इसका रंग लाल और भुजाएँ बहुत लंबी होती हैं । टाँगें छोटी होती हैं । यह बंदर पेड़ीं ही पर अधिक रहता है । इसके चेहरे पर बाल नहीं होते । चलते समय इसके तलवे और पंजे अच्छी तरह से जमीन पर नहीं पड़ते । यदि कोई इसे सताता है तो यह बड़ी भयंकरता से उसका सामना करना है ।

ओरंगोटंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा