ormaa meaning in bundeli
ओरमा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इकहरी सिलाई
ओरमा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की सिलाई जो कपड़े के आँवठ या सिरे जोड़ने के काम में आती है
विशेष
. जब आँवठों को मोड़कर कहीं सीना होता है, तब दोनों आँवठों की कोरों को भीतर की ओर मोड़कर परस्पर मिला देते हैं। फिर आगे की ओर से सूई को दोनों आँवठों या कोरों में से डालकर ऊपर को निकाल लेते हैं। फिर धागे को उन कोरों के ऊपर लाकर सूई डालते हैं।
ओरमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओरमा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- इकहरी सिलाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा