oTaa meaning in magahi
ओटा के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- मिट्टी के मकान की दीवाल से सटे बैठने , कुछ रखने तथा दीवाल को मजबूती देने के लिए बना ऊंचा, लंबोतरा आसन; कुएँ की जगत या तीथा; देवमूर्ति स्थापित करने का ऊंचा पिंड, वेदी
ओटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a small raised chair-like platform
ओटा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
परदे की दीवार, पतली दीवार जो केवल परदे के वास्ते बनती है
उदाहरण
. चाहै मुख अंगणि ओटे चढ़ि । . मन अरपण कौधै हरि मारग । चाहै प्रज ओटे चड़ी । -
परकोटा, घेरा, बाँध
उदाहरण
. तन सरवर जल बीर रस ओटा । बंधि सुरष्षि । -
आड़ करने हेतु निर्मित दीवार, आड़, ओट
उदाहरण
. देखत रूप ठगौरी सी लागत नैननि सैन निमेष की ओटा । - ब्राह्मणी, बमनी, बनकुस
- कपास ओटने वाला आदमी
- जाँते के निकट पिसनहारियों के बैठने का चबूतरा
- सोनारों का एक औजार जिससे वे बाजूबंद के दाँतों की खोरिया बनाते हैं, इसे गोटा भी कहते है, सुनारों का एक औज़ार
ओटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएओटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- परदे की दीवार, घर के बाहर का चबुतरा
ओटा के ब्रज अर्थ
- गर्म करना, औटाना
पुल्लिंग
-
दीवार , आड़, ओट
उदाहरण
. देखत रूप ठगोरी सी लागत नैननि सैन निमेख की ओटा।
पुल्लिंग
- सुनारों के काम में आने वाला एक औजार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा