oxygen meaning in hindi

ऑक्सीजन

ऑक्सीजन के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

ऑक्सीजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक गैस या सूक्ष्म वायु , अम्लज , अम्लजन , प्राणद , प्राणप्रद , ओषजन

    विशेष
    . वह रूप, रस, गंधरहित पदार्थ है और वायुमंडलगत वायु से कुछ भारी होता है तथा पानी में घुल जाता है । यह जल में ८९ फी सदी होता है । धातु में लगकर यह मोरचा उत्पन्न करता है । प्राणियों के जीवन के लिये यह बहुत आव- श्यक है । यह बहुत से पदार्थों में संयुक्त रूप मिलता है ।

  • एक गैस
  • एक स्वादहीन,रंगहीन,गंधहीन एवं अज्वलनशील गैस जिसे हम साँस के रूप में ग्रहण करते हैं

    उदाहरण
    . हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की क्रिया के फलस्वरूप जल का निर्माण होता है ।

  • प्राणवायु
  • एक स्वादहीन,रंगहीन,गंधहीन एवं अज्वलनशील गैस जिसे हम साँस के रूप में ग्रहण करते हैं

ऑक्सीजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • oxygen (gas)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा