पाबन्द

पाबन्द के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पाबन्द के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विवश, मजबूर, पराधीन
  • प्रतिबद्ध, नियमनिष्ठ

Adjective

  • "fettered', compelled, restrained.
  • committed, constrained, controlled.

पाबन्द के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • bound, obliged
  • restricted
  • under control

पाबन्द के हिंदी अर्थ

पाबंद

विशेषण

  • बँधा हुआ, बद्ध, अस्वाधीन, कैद
  • किसी नियम, आज्ञा, वचन आदि के पूर्ण रूप से अधीन होकर काम करनेवाला, आचरण में किसी विशेष बात की नियमपूर्वक रक्षा करनेवाला, किसी बात का नियमित रूप से अनुसरण करनेवाला, नियम प्रतिज्ञा आदि का पालनकर्ता

    उदाहरण
    . वे जन्म भर में कभी अपने वादे के पाबंद नहीं हुए। . राजा ब्रितानी सरकार के पाबंद थे। . मैं तो सदा आपके हुक्म का पाबंद रहता हूँ।

  • अनुशासन प्रिय, अनुशासित
  • नियमित अथवा न्यायतः कोई विशेष कार्य करने के लिए बाध्य या लाचार, जो किसी वस्तु का अनुसरण करने के लिए बाध्य हो, नियम, प्रतिज्ञा, विधि, आदेश आदि का पालन करने के लिए विवश

    उदाहरण
    . जो प्रतिज्ञा मुझपर दबाब डालकर कराई गई उसका पाबंद मैं क्यों होऊँ? . आपका हर एक हुक्म मानने के लिए मैं पाबंद नहीं हूँ।

  • जिसके पैर बँधे हुए हों

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की पिछाड़ी

    उदाहरण
    . वह घोड़े का पाबंद सहलाने लगा।

  • बेड़ी
  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो, नौकर, दास, सेवक

पाबन्द के मालवी अर्थ

पाबंद

विशेषण

  • बँधा हुआ, बद्ध, नियम, विधि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा