पाबंदी

पाबंदी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पाबंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाबंद होने का भाव, बद्धता, अधीनता

    उदाहरण
    . सरकारी उच्च पदों से हिंदू वंचित थे । उनके सामाजिक कार्यों पर पाबंदियाँ थीं ।

  • मजबूरी, लाचारी
  • किसी वस्तु के अधीन हाकर काम करने का भाव, नियमित रूप से किसी बात का अनुसरण, नियम, प्रतिज्ञा, आदेश, विधि आदि का पालन, जैसे,—वे सदा अपने वादों की पाबंदी करते हैं
  • कोई विशेष कार्य करने की बाध्यता या लाचारी, किसी वस्तु के अनुसरम की आवश्यकता, किसी कार्य का अवश्य- कर्तव्य या फर्ज होना, जैस,—आपकी सभी आज्ञाओं की मुझपर कोई पाबंदी नहीं है
  • नियंत्रण द्वारा सीमित या प्रतिबंधित करने की क्रिया

    उदाहरण
    . रोगी के खान-पान पर पाबंदी आवश्यक है ।

  • नियमित रूप से किसी बात का अनुसरण

    उदाहरण
    . समय की पाबंदी में आज भी उनका कोई जवाब नहीं ।

  • कोई काम या बात न करने का आदेश
  • पाबंद होने की क्रिया, भाव या अवस्था
  • किसी नियम, वचन, सिद्धांत आदि का पूर्ण रूप से पालन करने की विवशता या लाचारी
  • किसी के अधीन होकर काम करने का भाव
  • कोई विशेष कार्य करने की बाध्यता या लाचारी

पाबंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • binding, obligation
  • restriction, control, ban

पाबंदी के गढ़वाली अर्थ

पाबंदि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाबन्द होने की अवस्था, बद्धता; नियम, सिद्धान्त आदि का पालन करने की जिम्मेदारी |

Noun, Feminine

  • restriction, control; binding obligation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा