paa.D meaning in garhwali
पाड़ के गढ़वाली अर्थ
- पर्वत, पहाड़ी क्षेत्र, मिट्टी का बड़ा टीला; भारी भरकम,असाध्य, कठिन
- पर्वत के समान
- mountain, hill, a big rock; heavy massive, vast.
पाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- staging, builder's staging
- the border of a dhoti: sa:ri:, etc
- scaffold
पाड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोती, साडी आदि का किनारा
- मचान, पायठ
- लकड़ी की जाली या ठठरी जो कुएँ के मुँह पर रखी रहती है, कटकर, चह
- बाँध, पुश्ता
- वह तख्ता जिसपर खड़ा करके फाँसी दी जाती है, तिकठी
- दो दीवारों के बीच पटिया देकर या पाटकर बनाया हुआ आधारस्थान, पाटा, दासा
पाड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाड़ के कन्नौजी अर्थ
पाड़, पाड़ि
संज्ञा, पुल्लिंग
- धोती साड़ी आदि का किनारा. 2. मचान. 3. इमारत बनाने के लिए खड़ा किया जाने वाला बाँसों का ढाँचा. 4. वह तख्ता जिस पर अपराधी को फाँसी देने के समय खड़ा करते हैं, टिकठी. 5. कुएँ या तालाब के किनारे का वह भाग जहाँ खड़े होकर पानी निकाला जाता है
पाड़ के ब्रज अर्थ
पाड़
पुल्लिंग
- धोती या साड़ी का किनारा , कोर
- मचान ; कुयें को ढकने वरली जाली, ठटरी
पाड़ के मगही अर्थ
संज्ञा
- घोती, साड़ी आदि की किनारी, कोरा धोती-साड़ी की चौड़ाई के दोनों छोर
पाड़ के मालवी अर्थ
पाड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- पहाड़, किसी वस्तु को गिराने का भाव।
पाड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा