paag meaning in garhwali
- देखिए - पाक
पाग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाशनी, राब
Noun, Feminine
- syrup, treacle.
पाग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- anything which is boiled in sugar-syrup
पाग के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पगड़ी
विशेष
. कहते हैं, पगड़ी, पहले पैर के घुटने पर बाँधकर तब सिर पर रखी जाती थी, इसी से यह नाम पड़ा ।उदाहरण
. जूती का दे सर पर मारी, और लपककर पाग उतारी । - सिर पर लपेटकर बाँधा जाने वाला लम्बा कपड़ा
संस्कृत, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह शीरा या चाशनी जिसमें मिठाइयाँ या दूसरी खाने की चीजों डुबाकर रखी जाती हैं
उदाहरण
. आखर अरथ मंजु मृदु मोदक राम प्रेम पाग पाहगिहैं । . हलवाई जलेबियों को छानकर पाग में डालता जा रहा था । - चीनी के शीरे में पकाया हुआ फल आदि, जैसे, कुम्हड़ा पाग
- वह दवा या पुष्टई जो चीनी या शहद के शीरे में पकाकर बनाई जाय और जिसका सेवन जलपान के रुप में भी कर सकें
- देखिए : 'पाक'
पाग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पगड़ी
पाग के अवधी अर्थ
पगिआ, पागि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगड़ी
पाग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगड़ी
पाग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगड़ी, विशेष टोपी; होली के अवसर पर पहनी जाने वाली विशेष टोपी; बासनी में डुबाई गयी पैठे आदि की मिठाई
पाग के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्कर या गुड़ का सिरा, व्यंजन में चढ़ा शक्कर का लेपन
पाग के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगड़ी, साफा, मिसरी के साथ दवाओं को पकाकर बनने वाले लड्डू, गुड़ या शक्कर की चाशनी, मान, कहा. पान खाने और पाग राखने मान्यता का प्रतीक
पाग के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पगड़ी ; चाशनी ; सरसता से युक्त
उदाहरण
. गनती कहा एरी अनारन की ये अंगूरन तें अति पागती हैं।
सकर्मक क्रिया
-
पकवान आदि को चाशनी में डुबोना
उदाहरण
. जागत औ पागत अनेक परपंचनि मैं ।
अकर्मक क्रिया
- मग्न होना; सरसता से युक्त होना
पाग के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चीनी की चासनी
उदाहरण
. भतुआ के पागके भतुआपाग बनेला।
Noun, Masculine
- sugary syrup (used in soaking or coating sweet food items).
पाग के मगही अर्थ
संज्ञा
- (पगड़ी) सीट कर बंधी पगड़ी, बड़ा मुरेठा, दो रस्सियों या सूतों को मिलाकर ऐंठने का काम, पाग देवल, (पाक) शीरा या चाशनी में लिपटी, लपेटी या डुबाई मिठाई, फल, दवा या पुष्टई, यथा: भतुआपाग
पाग के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक शिरोवस्त्र जे मिथिलामे प्रचलित छल
- सिरका, चासनी
Noun
- a head dress of Maithil style.
- treacle.
पाग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा