पाखंडी

पाखंडी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाखंडी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वेदविरुद्ध आचार करने वाला , वेदाचार का खंडन या निंदा करने वाला

    विशेष
    . पद्मपुराण में लिखा है कि जो नारायण के अतिरिक्त अन्य देवता को भी वंदनीय कहता है, जो मस्तक आदि में वैदिक चिन्हों को धारण न कर अवैदिक चिह्नों को धारण करता हैं, जो वेदाचार को नहीं मानता, जो सदा अवैदिक कर्म करता रहता है, जो वानप्रस्थाश्रमी न होकर जटावल्कल धारण करता है, जो ब्राह्मण होकर हरि के अत्यंत प्रिय शंख, चक्र, उर्ध्वपुंड्र आदि चिह्न धारण नहीं करता, जो बिना भक्ति के वैदिक यज्ञ करता है, जीवहिंसक, जीवभक्षक, अप्रशस्त दान लेनेवाला, पुजारी, ग्रामयाजक (पुरोहित), अनेक देवताओं की पूजा करनेवाला, देवता के जूठे वा श्राद्ध के अन्न पर पेट पालनेवाला, शूद्र के से कर्म करनेवाला, निषिद्ध पदार्थों को खानेवाला, लोभ, मोह आदि से युक्त, परस्त्रीगामी, आश्रयधर्म का पालन न करनेवाला, जो ब्राह्मण सभी वस्तुओं को खाता या बेचता हो, पीपल, तुलसी, तीर्थस्थान आदि की सेवा न करनेवाला, सिपाही, लेखक, दूत, रसोइया आदि के व्यवसाय और मादक पदार्थों का सेवन करनेवाला ब्राह्मण पाखंडी है । पाखँडी के साथ उठना बैठना, उसके घर जल पीना या भोजन करना विशेष रूप से निषिद्ध है । यदि किसी प्रकार एक बार भी इस निषेध का उल्लंघन हो जाय तो परम वैष्णव भी इस पाप से पाखंडी हो जायगा । मनुस्मृति के मत से पाखंडी का वाणी से भी सत्कार करे और राजा उसे अपने राज्य से निकाल दे ।

  • बनावटी धार्मिकता दिखानेवाला , जो बाहर के परम धार्मिक जान पड़े पर गुप्त रीति से पापाचार में रत रहता हो , कपटा- चारी , बगलाभगत
  • दूसरों को ठगने के निमित्त अनेक प्रकार के आयोजन करनेवाला , ठग , धोखेबाज , धूर्त
  • जो दूसरों को धोखा देने के लिए अच्छा वेश बनाकर रहता हो

    उदाहरण
    . नागरिकों को पाखंडी पुलिस से सतर्क रहना चाहिए ।

  • धर्म का आडम्बर रचकर स्वार्थ साधनेवाला

    उदाहरण
    . आज का समाज पाखंडी व्यक्तियों से भरा पड़ा है ।

  • दूसरों को धोखा देने के लिए भक्ति या उपासना का ढोंग रचने वाला; पाखंड करने वाला, कपटी; ढकोसलेबाज़
  • वेद-विरुद्ध आचार करनेवाला, वेदाचार का खंडन या निंदा करनेवाला

संज्ञा

  • धर्म का आडम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधनेवाला मनुष्य

    उदाहरण
    . पाखंडी के चक्कर में फँसकर मोहिनी बहुत पछताई ।

पाखंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाखंडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hypocritical, pretentious, sham, dissimulating
  • deceiving, fraudulent

पाखंडी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • धूर्त, बनावटी, धर्म दिखाने वाला

पाखंडी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बनावटी धार्मिकता दिखाने वाला, ढोंगी, कपटी, धोखेबाज, मिथ्याचारी

Noun, Adjective, Masculine

  • hypocrite, imposter, deceitful.

पाखंडी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ढोंगी ; आडंबरी ; वेद विरुद्ध आचरण करने वाला; छली

पाखंडी के मालवी अर्थ

  • ढोंगी, पाखंडी, दभी, नास्तिक, धर्म विरुद्ध आचरण, कपटी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा