पाला

पाला के अर्थ :

पाला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इस्तेमाल की हुई रूई जो गद्दों या रजाइयों में से बाहर निकाल दी गई हो

पाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • frost
  • side
  • concern

पाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • झड़बेरी की पत्तियाँ जो राजपूताने आदि में चारे के काम में आती हैं
  • 'पालक'

    उदाहरण
    . पुहविए पाला आवन्ता ।

  • प्रधान स्थान , पीठ , सदर मुकाम
  • हवा में मिली हुई भाप के अत्यंत सूक्ष्म अणुओं की तह जो पृथ्वी के बहुत ठंढा हो जाने पर उसपर सफेद सफेद जम जाती है , हिम

    उदाहरण
    . जल तें पाला, पाला तें जल, आतम परमातम इकलास ।

  • सीमा निर्दिष्ठ करने के लिये मिट्टी का उठाया हुआ मेड़ या छोटा भीटा , धुस
  • हिम , ठंढ से ठोस जमा हुआ पानी , बर्फ
  • कबड़्डी के खेल में हद के निशान के लिये उठाया हुआ मिट्टी का धुस या खींची हुई लकीर
  • ठंढ , सरदी , शीत
  • अनाज भरने का बड़ा बरतन जो प्राया कच्ची मिट्टी का गोल दीवार के रूप में होता है , डेहरी
  • अखाड़ा , कुश्ती लड़ने या कसरत करने की जगह
  • दस पाँच आदिमियों के उठने बैठने की जगह

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • संबंध का अवसर , लगाव का मौका , व्यवहार करने का संयोग , वास्ता , साबिका

    विशेष
    . यह शब्द केवल 'पड़ना' के साथ

पाला से संबंधित मुहावरे

पाला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु में मिले हुए भाप के अत्यनत सूक्ष्म कण जो पृथ्वी के ठंडी रहने पर उस पर बूदों के रूप में जम जाते है, हिम बैठने की जगह

पाला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जमा हुआ पानी; कठोर जाड़ा

पाला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कबड्डी आदि के खेल में बीच की रेखा

पाला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओस, तुषार, दबाव में फँस जाना, मैदान का आधा भाग, खेल की पाली, अधिक ठंड का होना

पाला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तुषार ; शीत ; अवसर , साबिका

पाला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठंडक;

    उदाहरण
    . आलू के पाला मार देले बा।

  • किवाड़ का पल्ला;

    उदाहरण
    . केवाड़ी के दूनो पाला दू ओर करके काहे सूतल बाड़

  • धोती आदि का पल्ला;

    उदाहरण
    . पाला से दीया मत ढाँक।

  • संपर्क;

    उदाहरण
    . अबे तोहार पाला उनकरा से पड़ल नइखे।

Noun, Masculine

  • frost.
  • adoorleaf.
  • lapel of a saree etc.
  • contact, encounter.

पाला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बर्फ या तुषार, ठंडक के कारण धरती या पेड़ पौधों पर जमी भाप की सफेद परत; बहुत ठंडा पानी, हनल पानी; (पल्ला) टोपी, चादर; किवाड़ आदि का पाट; दाव, फेर, अवसर, वास्ता, साबिका पालू

पाला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूरी
  • तराजूक छोर

संज्ञा

  • ओस, हिम
  • दे. पल्ला

Noun

  • distance. Cf पलगर।
  • ends of the beam of balance. cf पल्ला।

Noun

  • hoar, frost, blight.

पाला के मालवी अर्थ

क्रिया

  • पालन-पोषण किया, पूर्वज, लोक देवता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा