पालागन

पालागन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पालागन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर छूने या पड़ने की क्रिया या भाव

पालागन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • deferential salutation
  • touching the feet of somebody out of reverence

पालागन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आदर-पूर्वक किसी पूज्य व्यक्ति के पैर छूने की क्रिया या भाव, प्रणाम, दंडवत, नमस्कार

    विशेष
    . प्रणाम करने में, विशेषतः ब्राह्मणों को इस शब्द का मुँह से उच्चारण भी किया जाता है, जैसे—पंडित जी पालागन।

पालागन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैरों से लगने की क्रिया, बड़ों के लिए प्रणाम या नमन का शब्द, प्रणाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा