पालन

पालन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पालन के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'पालब'

पालन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • abiding by
  • observance
  • upbringing
  • nourishing, fostering
  • tending
  • maintenance

पालन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोजन वस्त्र आदि देकर जीवनरक्षा, भरण पोषण, रक्षण, परवरिश
  • तुरंत की ब्याई गाय का दूध
  • लड़कों को बहलाने का गीत
  • अनुकूल आचरण द्वारा किसी बात की रक्षा या निर्वाह, भंग न करना, न टालना, जैसे— आज्ञापालन, प्रतिज्ञापालन, वचन का पालन

विशेषण

  • रक्षा करनेवाला, रक्षक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपनी देख-रेख में और अपने पास रखकर किसी का भरण-पोषण करने की क्रिया या भाव, परवरिश

पालन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्षक
  • अनुकूल, व्यवहार से किसी के बातों का निर्वाह करना, भरण-पोषण

पालन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न-पानी से जीवित रखने की क्रिया

पालन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्षा करना
  • निर्वाह करना
  • भरण पोषण
  • निभाना

अन्य भारतीय भाषाओं में पालन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पालण - ਪਾਲਣ

गुजराती अर्थ :

पालन-पोषण - પાલન-પોષણ

पालन - પાલન

उर्दू अर्थ :

परवरिश - پرورش

बजाआवरी - بجا‏آوری

तामील - تعمیل

कोंकणी अर्थ :

पाळप

पोशील्लो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा