पामरी

पामरी के अर्थ :

पामरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपरना, दुपट्टा

    उदाहरण
    . मोही साँवरे सजनी तब ते गृह मोको न सोहाई । द्वार अचानक होई गए री सुंदर बदनदिखाई । ओढ़े पीरी पामरी पहिरे लाल निचोल । भौहें काँट कटीलियाँ सिक कीन्हीं विन मोल ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पावँड़ी'

    उदाहरण
    . छोटे छोटे नूपुर सो छोटे छोटे पावँन में छोटी जरकसी लसी सामरी सु पामरी ।

पामरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुपट्टा

पामरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुपट्टा, उपरना, उत्तरीय

पामरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दुपट्टा , उपरना

    उदाहरण
    . ओढ़े पीरी पामरी, पहिरे लाल निचोल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा