पाणी

पाणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाणी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hand

पाणी के हिंदी अर्थ

पाणि, पानि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पाणि'
  • कलाई के आगे का भाग
  • कोहनी से पंजे के सिरे तक का भाग
  • कर; हाथ
  • हाथ
  • पाणि (हाथ)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ , कर
  • क्षुर , खुर (को॰)
  • बजार , हाट (को॰)
  • एक कँटीला पौधा , कुटिल वृक्ष (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ

    उदाहरण
    . जड़ चेतन जग जीव जन सकल राममय जानि । बंदउँ सबके पद कमल सद�� जोरि जुग पानि ।

  • 'पाणि'

    उदाहरण
    . जयति जय बज्र तनु, दसन, नख, मुख विकट, चंड भुजंदंड, तरु सैल पानी ।

पाणी से संबंधित मुहावरे

पाणी के ब्रज अर्थ

पाणि

पुल्लिंग

  • हाथ

पाणी के मैथिली अर्थ

पाणि

संज्ञा, आलंकारिक

  • हाथ

Noun, Classical

  • hand.

पाणी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जल, पानी,

संज्ञा

  • हाथ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा