paa.nti meaning in hindi
पाँति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- क़तार, पंगत
- अवली, समूह
-
एक साथ भोजन करनेवाले बिरादरी के लोग, परिवार समूह
उदाहरण
. वहाँ नहीं है दिन अरु राती। ऊँच न नीच जाति या पाँती। . जाति पाँति कुल धर्म बड़ाई। धन बल परिजन गुण चतुराई। . मेरे जाति पाँति न चहों काहू की जाति पाँति मेरे कोऊ काम को न हौं काहू के काम को।
पाँति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपाँति के अंगिका अर्थ
पांति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंगत
पाँति के अवधी अर्थ
पाँती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंक्ति
- सरवार के सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मणों की श्रेणी जिन्हें पतिहा एवं पंक्तिपावन भी कहते हैं
पाँति के कन्नौजी अर्थ
पंगति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पंक्ति सामूहिक भोज में बैठ कर भोज करने वालों की पंक्ति
- देखिए : 'पाँति'
पाँति के गढ़वाली अर्थ
- पंक्ति, क़तार
- बारी, बदली, क्रम नंबर
- झुण्ड
- मलेऊ पक्षी जब उड़ते है तो एक सीधी पंक्ति में उड़ते हैं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी, पारी (जैसे— गाय चुंगाने की पारी आदि)
- row, line, turn, flock
Noun, Feminine
- turn.
पाँति के ब्रज अर्थ
- पंगत, भोज
- परिवार, बिरादरी
- पंक्ति
पाँति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- क़तार, डाँड़ि
Noun
- row, line, series.
पाँति के मालवी अर्थ
पाँती
विशेषण
- हिस्सा, पंक्ति, भाग
- भाग, बँटवारा, हिस्सा, भागीदारी, पक्ष, बाजू
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा