paa.nv meaning in malvi
पाँव के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाद, पैर, पाव-चौथाई भाग।
पाँव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- foot
- leg
पाँव के हिंदी अर्थ
पावँ, पाऊँ, पाउँ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह अंग जिससे चलते हैं , पैर , पाद
उदाहरण
. गूँगा हुआ बावला, बहरा हुआ कान । पाऊँ थें पंगुल भया, सतगुर भारया बान । - व्यक्ति की टाँग का टखने के नीचे का भाग
- वह अंग जिससे प्राणी खड़े होते और चलते-फिरते हैं
- वह अंग जिससे जीव-जंतु, पशु तथा मनुष्य चलते हैं; पैर; पग
- कोई ऐसा आधार जिस पर कोई चीज या बात टिकी या ठहरी रहे, मुहा०-पाँव कट जाना = आधार या आश्रय नष्ट हो जाना, (किसीके) पाँव न होना = (क) ऐसा कोई आधार या आश्रय न होना जिस पर कोई टिक या ठहर सके, जैसे-इस बात का न कोई सिर है न पाँव, (ख) खड़े रहने या ठहरने की शक्ति न होना, जैसे-चोर के पाँव नहीं होते, अर्थात् उसमें ठहरने या सामने आने का साहस नहीं होता
पाँव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाँव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाँव से संबंधित मुहावरे
पाँव के कन्नौजी अर्थ
- वह अंग जिसके बल प्राणी चलते हैं, पैर, चरण
पाँव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर, पाँव अर्थबोधक उपसर्ग,
-
पैर, चरण,
उदाहरण
. उदा. पाँव परबो-चरनों पर गिरना, दैन्य भाव से विनय करना, पाँव पखरई-विवाह में वर-वधू के पैर धोने की रीति, पाँव पोस-पैरों के पंजों की ऊपरी भाग की सज्जा के लिए एक आभूषण, पैर के तलुओं या जूतों के तल्लों आदि की धूल साफ करने के लिए दरवाजे में पड़ी हुई चटाई, फट्टी आदि, पाँव भारी होबो-गर्भवती होना।
पाँव के ब्रज अर्थ
पाँय, पा, पाइ, पावँ, पाव
पुल्लिंग
- पैर , चरण
पाँव के मगही अर्थ
पाओं, पांव, पावं
संज्ञा
- पाँव, पैर, गोड़, टांग, प्राणिओं के जमीन पर चलने का अंग
- पैर, चरण, गोड़; कुर्सी, चारपाई आदि का पौआ
पाँव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा