paapar meaning in angika
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - पापड़
पापर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उरद अथवा मूंग की धुली हुई बिना छिलके की दाल के आटे से बनाई हुई पापड़ी
विशेषण
- पतला सूखा
पापर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
देखिए : 'पापड़'
उदाहरण
. फेनी पापर भूजै भए अनेक प्रकार । भइ जाउर भिजयावर सीझी सब ज्योनार ।
पापर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन का पापड़
पापर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उड़द या मूंग की दाल के आटे से बनायी जाने वाली पतली पपड़िया जो आग पर भूनकर या तलकर खायी जाती है
पापर के ब्रज अर्थ
- एक खाद्य विशेष , पापड़
पापर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा