paaradhii meaning in kannauji
पारधी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बहेलिया, चिड़ीमार. 2. शिकारी. 3. हत्यारा
पारधी के हिंदी अर्थ
पारधि
संज्ञा, पुल्लिंग
-
टट्टी आदि की ओट से पशु पक्षियों के पकड़ने या मारने वाला, बहेलिया, ब्याध
उदाहरण
. मृग पारधी की मति कहा कीनी बाद-रस प्याइ बान मारयो तानि । . पहिलें पारधि जाइ बन घात करै चहुँ फेर। सपरि कुँअर तब कटक लै, खेसै जाइ अहेर। - शिकार करनेवाला व्यक्ति, शिकारी, अहेरी, हत्यारा, वधिक; आखेटक
- छोटे-मोटे पशु-पक्षियों को फँसाने या मारने का काम करने वाला वह व्यक्ति जो उन्हें बेचकर अपनी जीविका का निर्वाह करता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ओट, आड़
पारधी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारधी से संबंधित मुहावरे
पारधी के ब्रज अर्थ
पारधि
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बहेलिया; शिकारी
उदाहरण
. पारधि चढ़ यो सिकार बान सिंहन पर मू क्यो । - कमनैत
पारधी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा