पारख

पारख के अर्थ :

पारख के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परीक्षा, परख, जाँच, कसौटी

पारख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • examiner, tester, discriminator, judge, critic, touchstone, evaluator, connoisseur

पारख के हिंदी अर्थ

पारिख

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसमें परखने या जाँचने की शक्ति हो, पारखी

    उदाहरण
    . इतने समय पर्यंत तो बिना पारख गुरु के कोई मुक्ति नहीं पावेगा । . बिना पारख गुरु के अंधों की तरह टटोलते फिरते हैं ।

  • परिखा संबंधी, परिखा का

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'परख'
  • परख या पहचान रखनेवाला
  • परखने वाला, खरे खोटे या अच्छे बुरे की पहचान रखने वाला, जाँचने वाला, अच्छा-बुरा बताने वाला, जाँच करने वाला, आलोचक, आलोचना करने वाला, पारखी
  • पारखी

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुजरातियों की एक जाति
  • परखनेवाला, पारखी व्यक्ति

पारिख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पारख के ब्रज अर्थ

पारिख, पारिखो

विशेषण

  • देखिए : 'पारखी'

    उदाहरण
    . नारद को परदा न नारद सो पारिखो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा