paaripaatra meaning in hindi
पारिपात्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सप्त कुलपर्वतों में से एक जो विंध्य के अंतर्गत है, सात मुख्य पर्वतमालाओं में से एक
विशेष
. इससे निकली हुई ये नदियाँ बताई गई हैं— वेदस्मृति, वेदवती, वृत्रघ्नी, सिंघ्, सानंदिनी, सदानीरा, मही, पारा, चर्मण्यवती, नृपी, विदिशा, वेत्रवती, शिप्रा इत्यादि (मार्कंडेय पुराण)। विष्णु पुराण में लिखा है कि मरुक और मालव जाति इस पर्वत पर निवास करती थी। कहीं-कहीं 'पारियात्र' भी इसका नाम मिलता है। चीनी यात्री 'ह्वेनसांग' ने दक्षिण के 'पारिपात्र' राज्य का उल्लेख किया है।
पारिपात्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा