paarkhii meaning in bundeli
पारखी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- परखने वाला, सूक्ष्म दृष्टि वाला
पारखी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a connoisseur
- one who can well appreciate merits (of)
- taster
- hence पारखीपन (nm)
पारखी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिसे परख या पहचाने हो, वह जिसमें परीक्षा करने का योग्यता हो
- परखनेवाला, जाँचनेवाला, परीक्षक, जैसे, रतनपारखी
पारखी के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- परखने वाला, वह जिसमें परखने की योग्यता हो
पारखी के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
परखने वाला
उदाहरण
. जो लों काह पारखी तें भेंट होन पाई नाहि ।
पारखी के मगही अर्थ
संज्ञा
- परखने वाला, परीक्षक, जॅचवैया
पारखी के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- परख या पहिचान करने वाला, परखने वाला, जौहरी।
पारखी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा