paarsii meaning in bundeli
पारसी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फारसी भाषा, दुरूह भाषा, मण्डला जिले में गोणों की भाषा को पारसी कहते हैं (ला.अ.) , कहा. पड़े पारसी बेंचे तेल जे देखौ करमन के खेल
पारसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a member of the Parsi community
- Zoroastrian
पारसी के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण
- पारस देश का, पारस देश संबंधी, जैसे, पारसी भाषा पारसी बिल्ली
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक अग्निपूजक जाति जो कमर में एक प्रकार का यज्ञोपवीत पहने रहते हैं
- पारस का रहनेवाला व्यक्ति , पारस का आदमी
- फ़ारस (आधुनिक ईरान) का वासी
-
पारस देश में रहनेवाला व्यक्ति
उदाहरण
. कई पारसी मेरे मित्र हैं । -
हिंदुस्तान में बंबई और गुजरात की ओर हजारों वर्ष से बसे हुए वे पारसी जिनके पूर्वज मुसलमान होने के डर से पारस छोड़कर आए थे
विशेष
. सन् ६४० ई॰ में नहाबंद की लड़ाई के पीछे जब पारस पर अरब के मुसलमानों का अधिकार हो गया और पारसी मुसलमान बनाए जाने लगे तब अपने आर्यधर्म की रक्षा के लिये बहुत से पारसी खुरासान में आकर रहे । खुरासान में भी जब उन्होंने उपद्रव देखा तब वे पारस की खाड़ी के मुहाने पर उरगूज नामक टापू में जा बसे । यहाँ पंद्रह वर्ष रहे । आगे बाधा देख अंत में सन् ७२० में वे एक छोटे जहाज पर भारतवर्ष की ओर चले आए जो शरणागतों की रक्षा के लिये बहुत काल से दूर देशों में प्रसिद्ध था । पहले वे दीऊ नामक टापू में उतरे, फिर गुजरात के एक राजा जदुराणा ने उन्हें संमान नामक स्थान में बसाया और उनकी आग्निस्थापना और मंदिर के लिये बहुत सी भूमि दी । भारत के वर्तमान पारसी उन्हीं की संतति हैं । पारसी लोग अपने संवत् का आरंभ अपने अंतिम राजा यज्दगर्द के पराभव काल से लेते हैं । -
पारसी धर्म का अनुयायी
उदाहरण
. अगियारी पारसियों का पूजा स्थल है । - पारस अर्थात फारस का रहने वाला आदमी, ईरान की प्राचीन अग्निपूजक जाति, जो अब भारत में आबाद है
पारसी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- पारस देशक
Adjective
- belonging to Persia.
पारसी के मालवी अर्थ
विशेषण
- पारस देश का निवासी, पारसी जाति, बुझौवल, पहेली।
पारसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा