pass meaning in Hindi

pass

  • /pɑːs /

pass के हिंदी अर्थ

  • ओर, नजदीक, समीप में अधिकार में
  • उत्तीर्ण, समीप, निकट, सफल।
  • आँवें के ऊपर उपले जमाने का काम
  • मवाद, पूय, पीप
  • घाव, फोड़े आदि में से निकलनेवाला लसीला तरल पदार्थ
  • बगल , ओर , तरफ
  • सामीप्य , निकटता , समीपता , जैसे,— (क) उसके पास में भी तो किसी को रहना चाहिए , (ख) बुरे लोगों का पास ठीक नहीं , (ग) उनेक पास से हट जाओ
  • इसलिये , अतः , इस कारण
  • उत्तीर्ण, सफलता
  • अधिकार , कब्जा , रक्षा , पल्ला , (केवल 'के', 'में' और 'मे' बिभक्तियों के साथ प्रयुक्त) , जैसे,— (क) जब आदमी के पास में धन नहीं रह जाता तब उसकी कोई नहीं सुनता , (ख) दे दो, तुम्हारे पास का क्या जाता है , (ग) हम क्या अपने पास से रुपया देंगे
  • पीछे , फिर , बाद में (को॰)
  • अंततः , आखिरकार (को॰)
  • देखिए : 'पाश'
  • पीछे; बाद या अंत में
  • देखिए : 'पासा'
  • इसलिए
  • बगल में । निकट । समीप । नजदीक , दूर नहीं , जैसे,— (क) उसके पास जाकर बैठो , (ख) यहाँ से उसका घर पास ���ी पड़ता है , यो॰—आसपास= (१) अगल बगल , इधर उधर , समीप , जैसे,— घर के आस पास कोई पेड़ नहीं है , (२) लगभग , करीब , जैसे,— ठीक देना नहीं मालूम, (१०) के आसपास होगा
  • निःसंदेह; बेशक
  • अधिकार में , कब्जे में , रक्षा में , पल्ले , जैसे,— तुम्हारे पास कितने रुपए हैं
  • अतः; आख़िरकार
  • निकट जाकर , संबोधन करके , किसी के प्रति , किसी से
  • पार किया हुआ , तै किया हुआ , निकट गया हुआ , जैसे,— ट्रेन स्टेशन पास कर गई
  • मवाद, पीप, घाव से निःसृत प्ररस
  • जवान पाल खाने योग्य और पाल खाई (पर व्यायी नहीं) काड़ी; पशु, चार पैरों वाला प्राणी; जीव, प्राणी
  • किसी अवस्था, श्रेणी, कक्षा आदि के आगे निकला हुआ , उन्नति क्रम में कोई निर्दिष्ट स्थिति पार किया हुआ , किसी दरजे के आगे गया हुआ जैसे,— आठवाँ दरजा तुमने कब पास किया ?
  • पशुवत्, मूर्ख, अज्ञानी
  • जाँच या परीक्षा में ठीक उतरा हुआ , उत्तीर्ण , सफलीभूत , इम्तहान में कामयाब , फैल का उलटा , जैसे,— (क) वह इस सान इम्तहान में पास हो गया , (ख) उन्होने सब लड़कों को पास कर दिया , क्रि॰ प्र॰— करना , —होना
  • मवाद
  • स्वीकृत , मंजूर , जैसे,— (क) सभा ने प्रस्ताव पास कर दिया , (ख) कलक्टर ने बिल पास कर दीया
  • जारी , चलता , प्रचलित
  • भेड़ों के बाल कतरने की कैंची का दस्ता
  • एक पहर का समय , पहर
  • निरीक्षण , निगरानी , हिफाजत , रक्षा
  • लिहाज , शील संकोच [को॰]
  • अधिकार में, निकट, हाथ में; (२) सफल
  • अधिकार पत्र , पारपत्र
  • देखिए : 'पाश'
  • ओर , तरफ ; सामीप्य ; अधिकार, कन्जा;सेवक
  • समीप ; अधिकार में
  • जो रुकावट पार कर चुका हो; उत्तीर्ण
  • अनुमति-पत्र, पारपत्र ; बस का
  • पार, तय, उत्तीर्ण, सफल, पारित, स्वीकृति
  • निकट, नजदीक, समीप
  • समीप, नजदीक, दूर का उल्टा, पार्श्ववर्ती, पास-पड़ोस, निकट- वर्ती घर या लोग
  • समीप, निकट उदा. पास जाबो समागम करना, पास बैठबो- साथ करना, पास बैठबेबारौ- साथी, सहवासी
  • रस्सी, जाल, यमपाश; (अं) उत्तीर्ण होने का भाव; ताश में रंग की बोली न बोलना; स्वीकृति; कहीं यात्रा या सिनेमा आदि का परमिट (पार्श्व) बगल, निकटता, समीपता
  • निकट, समीप
  • कोदारि/कुड़हरिमे बेंट लगएबाक खाँच
  • फँसरी, फन्दा
  • निकट, समीप
  • कात, बगल
  • उत्तीर्ण (परीक्षामे)

सकर्मक क्रिया

  • आगे बढ़ना, चलना, अग्रसर होना
  • ले चलना, आगे बढ़ाना, चलाना
  • पार करना, के पार उतारना, के सामने से गुजरना
  • बदलना, हस्तांतरित करना
  • फैलना, प्रचलित होना, माना जाना
  • (समय) बीतना, गुज़रना
  • (समय) बिताना, गुज़ारना
  • गुज़रने देना
  • (संज्ञा) देना, दे देना
  • स्वीकृत होना

संज्ञा

  • रास्ता, मार्ग
  • दर्रा, घाटी, गिरि-द्वार
  • सफलता
  • अनुमति पत्र, पास
  • पारक, पारपत्र
  • घटना
  • हालत, दशा
  • नाजुक हालत
  • (fencing) वार, प्रहार
  • (फ़ुटबॉल) पास
  • (भूविज्ञान) खनि शूट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा