paasang meaning in english
पासंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a counter-weight, make-weight, something placed on one pan of a scale to counter-balance the other
पासंग के हिंदी अर्थ
पासँग
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तराज़ू की डंडी बराबर न होने पर उसे बराबर करने के लिए उठे हुए पलरे पर रखा हुआ पत्थर या और कोई बोझ, पासंघा
विशेष
. ऐसी स्थिति में तराज़ू पर जो चीज़ तौली जाती है वह बटखरे या उचित मान से या तो कुछ कम होती है या अधिक, तौल में ठीक और पूरी नहीं होती।उदाहरण
. दूकानदार ने सामान तौलते समय पासंग हटा दिया था। - तराज़ू की डाँड़ी बराबर न होना, डाँड़ी या पलड़ों का अंतर
- डाँड़ी का ऊपर-नीचे होना
- किसी की तुलना में सूक्ष्म या हीन
-
लक्ष्यार्थ से किसी की योग्यता की तुलना में बहुत कम होने की अवस्था या भाव
उदाहरण
. आजतक मैंने जितने मंदिर देखे वे सभी मंदिर इस मंदिर के पासंग भी नहीं हैं। -
पत्थर, लोहे आदि के टुकड़े के रूप में वह थोड़ा-सा भार जो उक्त अवस्था में किसी पल्ले या उसकी रस्सी में इसलिए बाँधा जाता है कि दोनों पल्लों का अंतर दूर हो जाए और चीज़ पूरी तौली जा सके
विशेष
. शब्द के मूल अर्थ के विचार से पासंग का यही दूसरा अर्थ प्रधान है, परंतु व्यवहारतः इसका पहला अर्थ ही प्रधान हो गया है।
पासंग से संबंधित मुहावरे
पासंग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तराज़ू की डंडी बराबर करने के लिए हलके पलड़े की ओर रखी जाने वाली वस्तु
- तराज़ू की डाँडी का ऊपर नीचे होना
पासंग के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- तराज़ू के दोनों पलड़ों के वज़न को पूर्ण रूप से बराबर करने के लिए रखा जाने वाला अतिरिक्त पत्थर या लोहे का छोटा टुकड़ा
Adjective
- counter weight to make the weight of weighting pans (of a scale) in balance.
पासंग के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तराज़ू के पलड़ों का असंतुलन, उस असंतुलन को ठीक करने के लिए बाँधा जाने वाला वज़न
पासंग के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर, लोहे आदि का वह टुकड़ा जो तराज़ू की डंडी को समान करने के लिए तराज़ू के पल्ले अथवा रस्सी से बाँधा जाता है
- तराजू को डंडी का ऊपर-नीचे होना, पसंगा
पासंग के मगही अर्थ
पासंघ
संज्ञा
- तराज़ू की डंडी समतल करने के लिए उठे हुए पलड़े पर रखा जानेवाला बोझ
पासंग के मैथिली अर्थ
पासङ
संज्ञा
- तराज़ू का अशुद्धि
- असंतुलन दूर करने वाला चढ़ा हुआ भार
- देखिए : 'खुरपी'
Noun
- inaccuracy in weighing balances.
- weight placed on lighter pan for balancing scale.
पासंग के मालवी अर्थ
विशेषण
- काड़म, तराज़ू में पलवों में रहने वाली असमानता, त्रुटिपूर्ण तराज़ू, कुछ रखकर तराज़ू को संतुलित होना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा