पाट

पाट के अर्थ :

पाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रेशम
  • xxx xx xx पटरी
  • केबाड़क पल्ला
  • धोबिक कपड़ा खिचबाक काठक सिल
  • कूप, नदी xxxxx
  • xxxxx x x
  • राजपीठ, सिंहासन

Noun

  • silk
  • board, plank, slab.
  • door shutter.
  • washerman's slab.
  • span of well, river etc.
  • wedge in plough.
  • throne

पाट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेशम

    उदाहरण
    . झूलत पाट की डोरी गहै पटुली पर बैठन ज्यौं उकुरु की ।

  • बटा हुआ रेशम , नख
  • रेशम के कीडे का एक भेद
  • पटसन या पाटसन के रेशे , जैसे, पाट की धोती , विशेष— दे॰ 'पटसन'
  • राज्यासन , सिंहासन , गद्दी
  • चोडाई , फैलाव , जैसे, नदी का पाट, धोती का पाट
  • पल्ला , पीढा , तख्ता

    उदाहरण
    . पौढ़ता झूला, पाट उलटि कै सरकि परत जब ।

  • कोई शिला या पटिया ९
  • वह शिला जिसपर धोबी कपड़े धोता है
  • चक्की का एक ओर का भाग
  • वह चिपटा शहतीर जिसपर कोल्हू हाँकनेवाला बैठता है
  • वह शहतीर जो कुएँ के मुँह पर पानी निकालनेवाले के खड़े होने के लिये रखा जाता है
  • मृदंग के चार वर्णों में से एक
  • बैलों का एक रोग जिसमें उनके रोओं से रक्त बहता है , क्रि॰ प्र॰—फूटना
  • वस्त्र , कपड़ा
  • हल में का मछोतर जिसकी सहायता से हरिस में हल जुड़ा रहता है , यह मछली के आकार का होता है

पाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूट का पौधा, पटसन वस्त्र, कपड़ा चक्की का एक पल्ला, धोबी का कपड़ा धोने वाला लकड़ी या पत्थर का पाट, पल्ला, पीढ़ा, विस्तार, फैलाव, चौडाई, राज्य शासन, कीड़ा

पाट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • चौड़ाई (नदी की)

पाट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर की पटिया. 2. चक्की के दो भागों में से एक. 3. फैलाव, चढ़ाई

पाट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहंगे की कलियाँ, एक लहंगे में आठ या बारह गज कपड़ा लगता था और प्रत्येक टुकड़े को जोड़कर कमरबन्द से जोड़ा जाता था, प्रत्येक टुकड़ा एक पाट कहलाता था;

    उदाहरण
    . उदा.-'आठ पाटे घाघरि'।

पाट के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी का किनारा, नदी की चौड़ाई, विवाहोत्सव में प्रयुक्त काठ पर रखा पत्थर का पटरा

पाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रेशम, नदी की चौड़ाई, कुँए के किनारे, कुँए की थोड़ी-सी गोलाई को ढंककर रखा जाने वाला पत्थर या लकडी जिस पर रस्सा खिसकाकर पानी खींचा जा सके, चक्की के ऊपर-नीचे के पत्थर, कच्चा बिना बटा सूत

पाट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रेशम

    उदाहरण
    . सारी लटकति पाट की, बिलसति फुदी लिलार ।

  • वस्त्र ; रेशम का कीड़ा ; सिंहासन ; राजगद्दी ; पटिया ; पाटा, दासा, जिसमें झूला लटकता है

    उदाहरण
    . फूलन के खंभ पाट पटली सुफूलन की।

  • तागा , डोरा

    उदाहरण
    . पाट स्याम अरु पीत कनक रंग, रचना रुचिर संवारे ।

  • किवाड़

    उदाहरण
    . पाट गए टूटि, परी लूटि सब नगर मैं।

  • १०. चक्की का पाट , ११. चौडाई, फैलाव , १२. कुयें पर रखी जाने वाली चपटी लकड़ी, जिस पर एक पैर रखकर पानी खींचते हैं

    उदाहरण
    . त्यों पद्माकर पाट पे पाय देनीर निहारत ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • ढकना;छत बनाना; भर देना

    उदाहरण
    . धूरि धारा तें समुद्रन की धारा पाटियतु है ।

पाट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • धोबी का कपड़ा धोने का पत्थर या लकड़ी की पटिया; चौड़ाई, फैलाव, यथा: नदी का पाट; (पटुआ) पटसन का रेशा; पटुआ का बुना टाट; कपड़ा, पाट-पाटंबर; रेशम, रेशम का कपड़ा; राज्य या राज, यथा: राजपाट; हल और हरीस में ठोका मोटा पच्चड़, पाट ठोकल; चक्की का एक पल्ला; कुआँ ब
  • आधा बोतल की नाप का छोटा बोतल; किवांड का एक पल्ला, पट्ट, कपाट; खड़ा होकर पानी खींचने के लिए कुएँ के बीचोबीच आरपार रखा लकड़ी या बाँस का लट्ठ, पौंठा , (देश.) जानवरों का एक रोग जिसमें शरीर से द्रव रिसता है, पाट फूटल

पाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घट्टी का पाट, पट, पाटला, पटिया, पत्थर के पाट, खेतों को पानी देने वाली नहर, उज्जैन जिले का एक गाँव, नदी की चौड़ाई, मकान का पाट, रेशम, सर्वथा, शुद्ध।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा