paaTaa meaning in garhwali
पाटा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुते हुए खेत को समतल करने के लिए प्रयुक्त लकड़ी का भारी पटरा
Noun, Masculine
- a heavy plank of wood which is used to level the newly ploughed soil of the field, a leveller.
पाटा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढा
- दो दीवारों के बीच बाँस, बल्ली, पटिया आदि देकर बनाया हुआ आधारस्थान जिसपर चीजें रखी जाती हैं , दासा
- वह हाथ डेढ़ हाथ ऊँची दीवार जो रसोईंघर में चौके के सामने और बगल में इसलिये बनाई जाती है कि बाहर बैठकर खानेवालों को पकानेवाली स्त्री से सामना न हो
-
दे॰ 'पाट'
उदाहरण
. ओही छाज छात औ पाटा । सब राजै मुइँ धरा लिलाटा । - दे॰ 'पट्ट'
पाटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपाटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाटा से संबंधित मुहावरे
पाटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढ़ा.2. आड़ के लिए चौके के पास उठायी जाने वाली दीवार
पाटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हल हरिस को कसने हेतु कील
पाटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत से ढेले तोड़ने के लिए लकड़ी का बना एक उपकरण
पाटा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लिंग के पास का
उदाहरण
. पाटा में घाव भइल रहे। -
वह लंबी लकड़ी जिससे जोते हुए खेत के ढेले तोड़े जाते हैं;
उदाहरण
. पाटा से खेत बरोबर होई।
Noun, Masculine
- groin, pubic area.
- a long pice of wood to break clods.
पाटा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- खेत को चौरस करने की शहतीर; पटवे, चौकी; पच्चड़, पाट; धरातल का सीधापन मापने का राजमिस्त्री का एक औजार
पाटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पलस्तर/लेबाकें समतल करबाक डण्टा
Noun
- mason's rule for levelling.
पाटा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गाड़ी के पहियों के ऊपर चढ़ाये जाने वाले लोहे के पार्ट।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा