paataal-yantra meaning in hindi

पाताल-यंत्र

  • स्रोत - संस्कृत

पाताल-यंत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (वैद्यक) वह यंत्र जिसके द्वारा कड़ी औषधियाँ पिघलाई जाती हैं या उनका तेल बनाया जाता है

    विशेष
    . इस यंत्र में एक शीशी या मिट्टी का बर्तन ऊपर और एक नीचे रहता है। दोनों के मुँह एक -दूसरे से मिले रहते हैं और संधिस्थल पर कपड़मिट्टी कर दी जाती है। ऊपर की शीशी या बर्तन में औषधि रहती है और उसके मुँह पर कपड़े की ऐसी डाट लगा दी जाती है जिसमें बहुत से बारीक सुराख होते हैं। नीचे के पात्र के मुँह पर डाट नहीं रहती। फिर नीचे के पात्र को एक गढ़े में रख देते हैं और उसके गले तक मिट्टी या बालू भर देते हैं। ऊपर के पात्र को सब ओर से कंडों या उपलों से ढककर आग लगा देते हैं। इस गरमी से औषधि पिघलकर नीचे के पात्र में आ जाती है।

  • वह यंत्र जिसमें ऊपर के पात्र में जल रहता है, नीचे के पात्र को आँच दी जाती है और बीच में रस की सिद्धि होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा