पातरी

पातरी के अर्थ :

पातरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पतली, दुबली

पातरी के हिंदी अर्थ

पातरि

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पातर'

हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भगवान् का प्रसाद, जो पत्तलों में भक्तों को बाँटा जाता है, पातर, पत्तल

    उदाहरण
    . जो कोई बैष्णव आवतो ताकों प्रथम महाप्रसाद की पातरि धरि कै पाछे वे दोऊ स्त्री पुरुष महाप्रसाद लेते। . उन वैष्णवन की पातरि करी।

पातरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जो बहुत ही पतली हो

पातरी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पतला; अनुदार

पातरी के कन्नौजी अर्थ

पातरि

विशेषण

  • पतली

पातरी के ब्रज अर्थ

पातरि

स्त्रीलिंग

  • पत्तल

    उदाहरण
    . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर । . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर । . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा